उत्तराखंडखेल कूददेहरादून

Legends League Cricket: दून में शुरू हुई लीजेंड्स लीग क्रिकेट, वाल्टन की शतकीय पारी से जीता मणिपाल

राजधानी देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच में मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 89 रन से हराया । देहरादून में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के 3 मुकाबले खेलें जाने है । 

शुक्रवार को रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलें गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के छठे और देहरादून में खेलें गए पहले मैच में मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को चाडविक वाल्टन की शतकीय पारी की मदद से 89 रन से हराया। भीलवाड़ा किंग्स ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

मणिपाल टाइगर्स की ओर से कप्तान रॉबिन उथप्पा ने 30 गेंदों में 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि मैच का हीरो चाडविक वाल्टन रहे, जिन्होंने 55 गेंदों में 104 रन की शानदार पारी खेली। मणिपाल टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खो कर 211 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स के लिए तिलकरत्ने दिलशान और सोलोमन मायर ने ओपनिंग बल्लेबाज़ी की। लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मायर तीन रन बनाकर आउट हुए तो दिलशान भी 26 रन पर आउट हो गए। इसके बाद आए रोबिन बिष्ट और यूसुफ पठान भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और टीम आठ विकेट खो कर 122 रन के स्कोर पर सिमट गई।

दूसरा मैच आज यानी शनिवार को इंडिया कैपिटल्स और साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच होगा। टूर्नामेंट का देहरादून में आखिरी मैच रविवार को गुजरात जायंट्स व अर्बन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। छह-छह टीमों का यह टूर्नामेंट भारत के पांच शहरों देहरादून, रांची, जम्मू, वायजाग और सूरत में खेला जा रहा है। 18 नवंबर से शुरू हुई लीग का समापन नौ दिसंबर को होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button