नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को भेंट की पहाड़ी टोपी और केदारनाथ मंदिर का प्रारूप
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को भेंट की पहाड़ी टोपी और केदारनाथ मंदिर का प्रारूप
उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा में मिल रहे जन समर्थन से भाजपा के नेता परेशान हैं। यहीं कारण है कि जहां उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल के मंदिर में फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने जैसे फैसले लिए जा रहे हैं। इससे भाजपा और केंद्र सरकार की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है।
उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आज महाराष्ट्र के पाटुर से बालापुर अकोला जनपद में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए । उन्होंने भगवान केदारनाथ मंदिर का प्रारूप और पहाड़ी टोपी राहुल गांधी को भेंट की। कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ये यात्रा हमारे भारत के सौहार्द , संस्कृति और भाईचारे संरक्षण के लिए एव नफ़रत की राजनीति के खिलाफ़ एक संदेश है।
यशपाल आर्य ने कहा कि आज हिमाचल से गुजरात तक भाजपा सत्ता से बाहर होने की स्थिति में है। भारत जोड़ो यात्रा में अभी तक राहुल गांधी को मिले भारी जन समर्थन के बाद अब भाजपा बैचेन व बौखलाहट में है।