ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन
लक्ष्य सेन ने ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिखाया दम। क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के ली ज़ी जिया को हराया।
भारत के युवा शटलर ने मलेशिया के प्रतिभावान खिलाड़ी और विश्व नंबर 10 ली ज़ी जिया को कड़े मुकाबले में तीन गेमों (20-22, 21-16, 21-19) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पहले गेम में दोनों खिलाड़ी आक्रामक रणनीति के साथ आगे बढ़े। ली ज़ी जिया अपने दमदार स्मैश लगा रहे थे, तो वहीं लक्ष्य सेन अपने शानदार डिफेंस से उनका मुकाबला कर रहे थे। ली ने अपने आक्रामक खेल को और तेज कर दिया और लगातार चार अंक हासिल कर 20-17 की बढ़त बना ली। हालाँकि, लक्ष्य ने हार नहीं मानी और नेट पर जाल बिछाकर ली को गलती करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने स्कोर को 20-20 तक पहुंचा दिया। मगर, आखिर में ली जिया थोड़ा बेहतर साबित हुए और पहला गेम 22-20 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में लक्ष्य सेन पहले गेम से ज्यादा मजबूत नजर आए। उन्होंने अपने डिफेंस को और मजबूत कर लिया था, जिससे ली के स्मैश का असर कम हो गया। वहीं, लक्ष्य ने भी कई बेहतरीन ओवर-द-हेड स्मैश लगाए, जिससे ली की लय बिगड़ गई। नतीजा ये हुआ कि लक्ष्य ने दूसरा गेम 21-16 से जीत लिया और मुकाबला को निर्णायक तीसरे गेम में खींच लिया।
निर्णायक गेम में लक्ष्य ने नेट पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और ली जिया को दबाव में ला दिया। शुरुआत में लक्ष्य ने बढ़त बना ली थी। हालांकि, ली जिया ने कुछ दमदार स्मैश लगाकर वापसी की कोशिश की और लक्ष्य को भी गलती करने के लिए मजबूर किया। लेकिन, इस दौरान भारतीय खिलाड़ी के कोच प्रकाश पादुकोण और विमल कुमार द्वारा दिए गए रणनीतिक सुझाव काफी कारगर साबित हुए। लक्ष्य ने कोच की सलाह को मानते हुए अपना संयम बनाए रखा और आखिर में शानदार प्रदर्शन कर निर्णायक गेम 21-19 से अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ ही लक्ष्य सेन दूसरी बार ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।