महिला दरोग़ा को मिलेगी थाने की ज़िम्मेदारी: कुंवर
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने सभी थानो एवं चौकियों में तैनात महिला उप निरीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वार्ता की गई। वार्ता के दौरान सभी महिला उप निरीक्षको से उनके द्वारा की जा रही विवेचनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही अब तक की गई कार्यवाही व विवेचनाओ की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एसएसपी ने सभी महिला उपनिरीक्षको को निर्देश दिये कि विवेचनाओ को समय से पूरा करे किसी की विवेचना को बिना किसी कारण के अनावश्यक रूप से लंबित ना रखा जाए महिला संबंधी अपराधों से संबंधित विवेचनाओ का समय पर निस्तारण करें।
सभी थाना प्रभारी सात दिन एवं सभी क्षेत्राधिकारी पंद्रह दिन में मुकदमों की जांच कर अवगत कराएं बलात्कार, हत्या जैसे संगीन अपराधों के मुकदमो की जांच दो माह में पूरा करें जांच में लापरवाही लेट लतेफी करने वालों को सस्पेंड कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही एसएसपी ने कहा कि दहेज, उत्पीड़न व अन्य महिला संबंधी अपराधों, जिनमें सात साल से कम की सजा का प्रावधान है ऐसे मामलों में धारा इकतालीस ए का नोटिस तमिल कराया जाय किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। साथ ही एसपी सिटी एवं एसपी देहात को निर्देश दिये गए की एक माह के अंदर लगनशील मेहनती महिला उपनिरीक्षको को चौकी प्रभारी एवं थाना प्रभारी का दायित्व दिया जाएगा लापरवाही बरतने जनता के साथ गलत व्यवहार करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।