जानिए Apple Hack Alert से जुड़ा पूरा मामला
ऐपल के अलर्ट(apple hack) से भारत में सियासत में खलबली होती नजर आ रही है। एक बार फिर विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर जासूसी का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में अदाणी और केंद्र सरकार को लेकर "राजा, तोता और उसमें बसी जान" जैसे शब्दों से तुकबंदी की है।
बीते दिन मंगलवार को विपक्षी नेताओं ने दावा किया है कि मोबाइल कंपनी Apple ने अपने सभी यूजर्स को अलर्ट किया है कि सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है। विपक्ष के इस दावे ने देशभर में सनसनी फैला दी है। कांग्रेस नेताओं- शशि थरूर, केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा समेत तृणमूल कांग्रेस(TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत कई नेताओं ने कंपनी द्वारा भेजे गए अलर्ट संदेश के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए है।
राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना
राहुल गांधी(rahul gandhi) ने इस मामले के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर एक के बाद एक निशाने साधे। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर विपक्षी नेताओं की जासूसी कराने का आरोप लगाया है। राहुल ने “राजा, तोता और उसमें बसी जान” के बारे में जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा कि ‘पुराने समय में एक राजा हुआ करता था। पूरी जनता और विपक्ष सब उस राजा के खिलाफ थे और आक्रमण कर रहे थे। लेकिन उन्हें कुछ नहीं होता था। कुछ साल बाद विपक्ष ने एक ऋषि से पूछा कि सब इस राजा के खिलाफ है लेकिन आखिर उसे कुछ होता क्यों नहीं है। इसपर ऋषि ने कहा कि दरअसल राजा की आत्मा इसके अंदर नहीं है, उसकी आत्मा पीछे एक छोटा सा घर है जहां एक पिंजरे में तोता बैठा है। राजा की आत्मा उस तोते के अंदर है। उस तोते को आप पकड़ लीजिए, तोता खत्म हो जाएगा।’ इस कहानी को सुनाने के बाद राहुल ने कहा कि इस कहानी की तरह की पीएम नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी के अंदर बसती है। तोता कहीं बैठा है, राजा कहीं बैठा है और बहुत समय के लिए पूरा विपक्ष राजा पर हमला कर रही थी, लेकिन असलियत तो ये है कि राजा राजा ही नहीं है। ताकत किसी और के हाथ में है..अडाणी जी के हाथ में है। अब ये बात विपक्ष को पता चल चुकी है। इसलिए अडानी को हमने ऐसा घेरा है कि वो बचकर नहीं निकल सकते।
विपक्षी पार्टी कर रही आने वाले चुनाव की तैयारी
कुछ सियासी जानकारों का मानना हैं कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी अब इसी रणनीति के आधार पर सियासत को नई दिशा देने वाली है। इसके पीछे यह वजह हो सकती है कि इस तरीके के मुद्दों के साथ कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार को पिछले चुनाव में भी घेरा था। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले चुनाव में और लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारी से केंद्र सरकार का घेराव करेगी।