ट्रेंडिंगदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Kisan Andolan Live: खनौरी बॉर्डर पर किसान की मौत सच या अफवाह

किसानों के दिल्ली कूच की घोषणा के बाद से राजधानी को सेना की छावनी की तरह बदल दिया है। केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मानने से इंकार करने के बाद किसानों ने यह फैसला लिया है।

Kisan Andolan Live: किसान आंदोलन लगातार तूल पकड़ता हुआ नज़र आ रहा है। किसानों ने एक बार फिर से दिल्ली कूच करने का फैसला लिया है। यह फैसला किसानों ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मानने से इंकार करने के बाद लिया है। इस बीच हरियाणा से लगते खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस की झड़प होने के बाद तनाव का माहौल है। इस दौरान हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर सीमा तोड़ने की कोशिश पर आंसू गैस के गोले दागे है। बता दे कि एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है। हांलाकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।

प्रदर्शनकारी किसान की मौत से पुलिस का इंकार

बीते 13 फरवरी से किसानों का अपनी मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन जारी है। आज हरियाणा पुलिस ने राज्य से लगते खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानोंपर आंसू गैस के गोले दागे। हालांकि, किसान नेता प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे। इस बीच सूत्रों से पता चला है कि हरियाणा पुलिस की कार्रवाई में एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत हो गई। पुलिस ने ऐसी घटना से इनकार किया है।

पुलिस ने दी चेतावनी

एक्स पर एक पोस्ट में पुलिस ने कहा कि इन मशीनों का इस्तेमाल सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है, जो एक गैर-जमानती अपराध है। पुलिस ने चेतावनी दी कि पोकलेन और जेसीबी के मालिक और संचालक, कृपया प्रदर्शनकारियों को अपने उपकरणों की सेवाएं प्रदान न करें। कृपया इन मशीनों को विरोध स्थल से हटा लें। इन मशीनों का इस्तेमाल सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। यह एक गैर-जमानती अपराध है और आपको आपराधिक रूप से उत्तरदायी ठहराया जा सकता है।

 

किसान नेता बोले मौत हुई है

किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने किसान नेता की मौत को सच बताया है।कोटड़ा ने कहा कि संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर 23 साल के शुभकरण सिंह पुत्र चरणजीत सिंह गांव वलो जिला बठिंडा की मौत हो गई है। मृतक के शव को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रखा गया है। वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी इस बारे में ट्वीट किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button