खटीमा प्रशासन द्वारा 3 होटल सीज एक पर जुर्माना
जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में शहर के अंदर स्थित होटलों में खटीमा उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट तथा तहसीलदार शुभांगिनी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई तथा होटलों के दस्तावेज भी चेक किए गए, छापेमारी के दौरान प्रशासन को देख होटल कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। आपको बता दें कि अंकिता हाई प्रोफाइल मर्डर केस के दृष्टिगत उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में स्थित सभी होटलों व रिजॉर्ट्स आदि में जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज खटीमा में भी खटीमा प्रशासन द्वारा छापामार कार्रवाई कर दस्तावेज चेक किए गए। जहां खटीमा शहर के अंदर स्थित उत्सव होटल, न्यू हवेली होटल तथा महारानी होटल में जांच के बाद अनियमितता पाए जाने पर तीनों होटलों को सीज कर दिया गया। वहीं मुख्य चौक के पास स्थित कान्हा होटल को भी अनियमितता पाए जाने पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया, इस मामले में खटीमा उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने मीडिया से बताया कि शासन के निर्देशानुसार आज खटीमा में होटलों के अंदर छापे मार कार्रवाई की गई तथा उनके दस्तावेज भी चेक किए गए जहां अनियमितता पाए जाने पर 3 होटलों को सीज किया गया तथा एक होटल पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया, यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।