केदारनाथ रोपवे : आधे घंटे में बाबा के दर पहुंचेंगे श्रद्धालु, हवाई सेवा भी होगी सीमित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि दौरा न केवल उत्तराखंडवासियों बल्कि देशभर के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। आज केदारनाथ धाम पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुप्रतीक्षित रोपवे का शिलान्यास किया। गौरीकुंड से केदारनाथ को जेड़ने वाले इस रोपवे के बन जाने के बाद बाबा की नगरी की यात्रा महज आधे घंटे में पूरी हो जाएगी। यह रोपवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजक्ट है, जिसके निर्माण कार्यों की निगरानी वे खुद करेंगे।
केदारनाथ तक बनने वाले इस रोपवे के निर्माण पर 1268 करोड़ रुपये की लागत आएगी। गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल यात्रा मे 6 से 7 घंटे लगते हैं। अब रोपवे बनने के बाद यह दूरी आधे घंटे में पूरी हो जाएगी।
बीते दिनों हुई राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक में रोपवे के लिए मंजूरी मिली थी जिसके बाद इससे निर्माण का रास्ता साफ हुआ। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास करने के बाद इसके दो साल के भीतर तैयार होने की उम्मीद है।
रोपवे का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
केदारनाथ तक रोपवे बन जाने के बाद घाटी में हेली सेवाएं भी सीमित हो जाएंगी, जिससे पर्यावरण को हेने वाले नुकसान में भी कमी आएगी।