उत्तराखंडट्रेंडिंगदुनियादेहरादूनधर्म-संस्कृतिपर्यटन

Kedarnath Heli Services : हेली सेवा के नाम पर चिकित्सक से 1.30 लाख की ठगी,इंटरनेट मीडिया से नंबर लेकर किया था फोन

Kedarnath Heli Services: Doctor cheated of Rs 1.30 lakh in the name of Heli service, call was made by taking number from internet media

Kedarnath Heli Services : शुक्रवार को केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा का आरंभ हो चुका हैं। जिसके तहत अब केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग के लिए मारामारी मची है। ऐसे में टिकट बुकिंग को लेकर फर्जीवाड़े की शिकायते भी दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।

Kedarnath Heli Services : चिकित्सक से 1.30 लाख की ठगी

बता दें कि केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर साइबर ठगों द्वारा दून के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक से एक लाख 30 हजार रुपये ठगे गए। वहीं चिकित्सक की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दौरान पुलिस को दी शिकायत में डा. पारितोष कुमार ने बताया कि उन्हें केदारनाथ जाना था, जिसके लिए उन्होंने 3 मई को इंटरनेट मीडिया से हेली सेवा कंपनी पवनहंस के नाम से एक वेबसाइट पर पांच टिकट बुक करवानी चाही। इस बीच पंकज सिंह नाम के व्यक्ति ने कहा कि चार हजार रुपये प्रति व्यक्ति की टिकट है और यात्रा बीमा का चार्ज अलग से लगेगा। साथ ही कहा कि बाद में यात्रा बीमा की धनराशि वापस की जाएगी।

Also Read : https://voiceofuttarakhand.com/arvind-kejriwal-bail-kejriwal-got-bail-till-june-1-wife-sunita-said-something-like-this/

इसके तहत बाद ठगों ने क्लीयरेंस टैक्स व अन्य खर्चे के रूप में उनसे एक लाख 30 हजार रुपये ठग लिेए। इस मामले पर प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले वर्ष 2023 में हेली सेवा के नाम पर साइबर ठगों ने 64 लोगों से ठगी की थी।

kedarnath

Kedarnath Heli Services : साइबर ठगी में प्रयुक्त 12 वेबसाइट बंद कर दी 

जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2024 में उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने हेली सेवा के नाम पर साइबर ठगी में प्रयुक्त 12 वेबसाइट बंद कर दी थी। इस मामले पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने कहा कि लोगों को हेली के लिए टिकट बुकिंग केवल अधिकृत वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in से ही करनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button