सीएम धामी पहुंचे केदारनाथ : बाबा केदार में पुन:निर्माण कोर्यों की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को केदारनाथ धाम में दर्शन किए और बाबा केदार से आशीर्वाद लिया, साथ ही उन्होने केदारनाथ धाम में होने वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा की, उन्होंने पत्नी गीता धामी के साथ बाबा के दरबार में पूजा अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रूद्र यज्ञ के लिए आए संत महात्माओं से भी भेंट की।
23 अक्टूबर को पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा अभी फिलहाल प्रस्तावित है। पीएम मोदी अगर केदारनाथ धाम के दर्शन करने को आते हैं तो वह धाम में मास्टर प्लान के तहत हो रहे र्निर्माण कार्यों की भी समीक्षा और उनका जायजा ले सकते हैं। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम की तर्ज पर ही बदरीनाथ धाम में भी मास्टर प्लान तैयार किया गया है। सीएम धामी के दौरे के साथ जिला प्रशासन भी हर प्रकार की तैयारियों जुटा हुआ है।
2013 में आई भीषण आपदा के बाद धाम के पुन:र्निर्माण के लिए मास्टर प्लान बनाया गया था, जिसकी समीक्षा पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से समय- समय पर करते रहते हैं।