काशीपुर पुलिस ने किया नाबालिग को बेचकर पैसा कमाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

काशीपुर। जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और शादी के लिए महँगी कीमत पर पैसा कमाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मामले में 1 महिला समेत एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह के कुछ आरोपी अभी फरार हैं। मामले का खुलासा एसपी काशीपुर ने कुंडा थाने में किया।

दरअसल पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना कांठ के ग्राम हल्दुआ रामपुर तथा वर्तमान में काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लामनगर की रहने वाली ऊषा देवी ने बीती 15 नवम्बर को कुंडा थाने में आकर सूचना दी कि बीते माह 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे उनकी नाबालिग पुत्री अचानक कहीं गुम हो गई है जिसका कि काफी खोजबीन के बाद ही पता नहीं चल पाया है। इस पर कुंडा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर मामले के खुलासे के लिए कुंडा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीमों का गठन किया।

यह भी पढ़ें – काशीपुर में लोगों की जान बचाने के लिए सड़कों पर उतरा परिवहन विभाग

शुरुआती जांच में पता चला कि ऊषा देवी के पति की मृत्यु करीब 4 वर्ष पूर्व हो चुकी है। इसकी आर्थिक तंगी इतनी थी कि वह अपने गाल में उपजे एक बड़े हुए ट्यूमर का भी इलाज भी नहीं करा पा रही थी और रात दिन दर्द से परेशान रहती थी। इसी बीच उसके पड़ोस में रहने वाली एक शातिर गिरोह इसके संपर्क में आया। सोनिया कुमारी व उसके मुंह बोले पति राजू ने नाबालिग को उसके मां का इलाज कराने के नाम पर अपने जाल में फंसा लिया और उन दोनो ने मौके का फायदा उठाकर उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर राजस्थान ले गए। वहां उक्त दोनो ने पूर्व से अभियुक्त के परिवार से इस शर्त के साथ शादी तय की कि वह उस लड़की को बेचने के बदले में लाखो रुपये देगें। इस पर महिला एवं उसके मुंह बोले पति ने उसे बहला-फुसलाकर ले जाकर तीन लाख में बेच दिया और खुद पैसे लेकर चंपत हो गए। कुंडा थाना पुलिस ने अपने मुखबिर व सर्विलांस की मदद व अपने अथक प्रयास से करीब एक सप्ताह के अन्दर उस नाबालिग बालिका को राजस्थान के जिला अलवर के ग्राम-मेवली थाना कोट्कासिम जिला अलवर राजस्थान जाकर नाबालिग को बरामद करते हुए गिरोह का भंडाफोड किया। इस मामले में शामिल विकलांग के साथ शादी कराने वाले व्यक्ति के पिता मनोज कुमार पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम-मेवली थाना कोट्कासिम जिला अलवर राजस्थान को भी पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस मामले में फरार गिरोह के सदस्य एक महिला और एक आरोपी को ओर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button