Kashipur News: मासूम बच्चे का गला काटने की यह थी वजह
नौकर को शराब पीने के लिए टोकने की बात पर नाराज़ होकर मालिक के ही मासूम बच्चे की गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की।
Kashipur News: कुछ दिनों पहले काशीपुर में जूस विक्रेता मो. नदीम के मासूम बेटे का गला रेतने वाले उन्ही के नौकर आरोपी आशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात के स्थान से अंजाम देने में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार नदीम की पत्नी ने आशु को शराब पीने पर डांटा था। इसी बात से नाराज होकर उसने मासूम को जान से मारने की कोशिश की।
Kashipur News: शराब पीने से डांटा तो रेत दिया गला
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी आशु नदीम के साथ जूस की दुकान पर काम करता था और उसको नशे की लत थी। एक दिन नदीम की पत्नी ने आशु को शराब पीने से टोका तो उसके आत्मसम्मान को चोट पहुंच गई और उसने बदले की भावना से उनके 13 वर्षीय मासूम को घुमाने के बहाने से अपने साथ ले गया। चैती चौराहे के पास से शराब खरीदकर पीने के बाद उसने अहद का चाकू से गला रेता और उसे शराब के ठेके के पास झाड़ियों में छोड़ दिया।
Kashipur News: पुलिस ने बरामद किया चाकू
मिली जानकारी अनुसार 21 अप्रैल को आशु उसके 13 माह के बेटे अहद को खिलाने की बात कहकर ले गया और देर रात तक नहीं लौटा। फोन करने पर उसने थोड़ी देर में आने की बात कही। इसके बाद नदीम ने चैती मेला चौकी को सूचना दी तो पुलिस के कहने पर रात लगभग तीन बजे आशु आया और कहने लगा कि वह बच्चे को ले ही नहीं गया।
सख्ती से पूछताछ में उसने अहद को चैती चौराहे के पास शराब के ठेके पर छोड़ने की बात कही लेकिन वहां जाने पर बच्चा नहीं मिला। 22 अप्रैल की सुबह पुलिस ने नदीम को बताया कि अहद मिल गया है और उसकी गर्दन कटी हुई है। इस पर मासूम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आशु के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाई शुरू करी और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर झाड़ियों में फेंका चाकू भी बरामद कर लिया।
Kashipur News: बच्चे की हालत स्थिर
अहद का मुरादाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि आईसीयू में भर्ती अहद के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डॉक्टर लगातार उसके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं।