काशीपुर फायरिंग केस में उठी सीबीआई जांच की मांग
उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर स्थित काशीपुर में हुए फायरिंग केस में सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। दरअसल, मृतका गुरजीत के पति और जसपुर के ज्येष्ठ उप ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर ने इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। जिसके मद्धेनजर उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर लोगों से पूरे मामले में सहयोग की अपील भी की है।
आपको बता दें कि मृतका के पति गुरताज का कहना है कि 12 अक्तूबर की शाम करीब साढ़े छह बजे उनके घर दो गाड़ियों से 10-12 लोग पहुंचे थे। जिनमे से कई व्यक्तियों ने शराब पी रखी थी, जिसकी बदबू उनके मुंह से आ रही थी। वो लोग आते ही गालियां देने लगे और बोले कि वे ठाकुरद्वारा पुलिस के लोग हैं। और उन्हें एक आदमी की तलाश है।
इस पर उसने कहा कि अगर आप लोग पुलिस कर्मी हो तो हमारे कुंडा थाने की पुलिस को बुला लो और तलाशी ले लो। इसके साथ ही गुरताज का यह भी कहना है कि ज्येष्ठ उपप्रमुख के रूप में परिचय देने के बावजूद गालीगलौज करते हुए लोग कमरों में घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। और इसी भिडंत में एक गोली उनकी पत्नी गुरजीत कौर को लगी, जिससे उनकी मौत हो गई।