लाइफस्टाइल

करवाचौथ 2023: पत्नी के इस ख़ास दिन को मनाएं और भी खास, उन्हें दें कुछ यूजफुल गिफ्ट्स

करवाचौथ के दिन आप भी अपनी पत्नी को कुछ बेहतर उपहार दे कर उनके इस खास दिन को बना सकते है यादगार, उन्हें दे कुछ यूजफुल गिफ्ट्स

इस करवाचौथ अपने रिश्ते की मिठास को और बढ़ाने के लिए आप अपनी पत्नी को कुछ स्पेशल उपहार दे कर उनके इस खास दिन को और भी खास बना सकते है। करवाचौथ के दिन आपकी पत्नी आपके लिए पूरा दिन निर्जला व्रत रखती है तो ऐसे में आप भी कोशिश करें कि ऑफिस से जल्दी घर आये और अपने साथ एक प्यारा-सा गिफ्ट जरूर लाएं, और अगर आप भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखते है तो यह और भी बेहतर होगा। इसमें कोई दो राय नहीं है की महिलाओं को गिफ्ट बहुत पसंद आते है। आप एक अच्छा सा उपहार देकर अपने लव एंड केयर को शो किया जा सकता है।

तो आइए जान लेते हैं ऐसे ही कुछ गिफ्ट आइडियाज के बारे में जो आपके आ सकती है काम-

महिलाओ को MAKE-UP प्रोडक्ट से बहुत प्यार होता हिअ तो ऐसे में उपहार में मेकअप प्रोडक्ट्स देना एक बेहतर विकल्प है। फाउंडेशन, लिपस्टिक, मस्कारा, काजल, लाइनर, आईशैडो जैसे ढेरों ऑप्शन हैं इन कैटेगरी में देने के लिए। मेकअप प्रोडक्ट्स थोड़े महंगे आते हैं, तो कई बार महिलाएं जरूरत होने के बाद भी इन्हें खरीदना अवॉयड करती रहती हैं, तो क्यों न आप उन्हें ये गिफ्ट कर दें।

ACCESSORIES जिसमे बैग, ईयररिंग्स, क्लच जैसे और भी कई ऑप्शन हैं। इसके तो जितने ऑप्शन्स वॉर्डरोब में हो, उतने कम लगते हैं। बाज़ारों में बैग, इयररिंग्स के कई ऑप्शन मौजूद है तो आपका जितना मन करे आप उतने खरीद कर अपनी पत्नी के वार्डरूम को भर सकते है।

OUTFITS यह बात तो आम है की महिलाओ के पास जितने कपड़े हो उतने कम ही लगते है ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी के लिए कुछ ड्रेस करोड़ कर उन्हें गिफ्ट करे तो वह जरूर खुश हो जाएंगी। आप साड़ी , सूट , और भी बेहतर विकल्प देख कर उन्हें उपहार स्वरुप भेंट कर सकते है।

DINNER PLAN करवाचौथ के दिन पुरे दिन भर आपकी पत्नी बिना पानी पिये आपके लिए व्रत रखती है जिससे श्याम को थकान होना आम बात है। तो अगर आप कहीं अच्छी जगह डिन्नर प्लान करते है तो आपकी वाइफ को सच में बहुत ख़ुशी होगी और अगर आप खुद भी खाना बनाना पसंद करते है और आपके पास खाना बनाने का समय है तो इस मौके को हाथ से न जाने दें।

आपका TIME भी आपकी पत्नी के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट है। अगर आप हर दिन अपने काम में व्यस्त रहते है तो करवाचौथ के दिन अपनी पत्नी के लिए जरूर समय निकाले। उनके साथ बैठे, थोड़ा समय साथ बिताये। ऐसा करके आप दोनों एक दूसरे को और बेहतर तरीके से समझ सकते है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button