जुबिन नौटियाल ने किया अमर शहीद केसरी चंद की प्रतिमा का माल्यार्पण
राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में वीर शहीद केसरी चंद युवा समिति के द्वारा आजाद हिंद फौज के महानायक उत्तराखंड के अमर शहीद केसरी चंद जी का जन्मोत्सव मनाया गया । वीर शहीद केसरी चंद जी प्रतिमा के माल्यार्पण कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने भी प्रतिभाग किया ।
वीर शहीद केसरी चंद युवा समिति के द्वारा विगत कई वर्षों से आजाद हिंद फौज के महानायक उत्तराखंड के अमर शहीद केसरी चंद जी के जन्मोत्सव का आयोजन हर साल 1 नवंबर को किया जाता रहा है । इस वर्ष महानायक वीर शहीद केसरी चंद जी का 104 वा जन्म उत्सव मनाया जा रहा है , इस अवसर पर राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में वीर शहीद केसरी चंद जी प्रतिमा के माल्यार्पण कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने प्रतिभाग किया ।
इस मौके पर जुबिन नौटियाल ने माल्यार्पण कार्यक्रम में बुलाए जाने को लेकर जौनसार बावर की जनता का धन्यवाद किया । इस दौरान उन्होंने पारंपरिक नृत्य भी किया ।
कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मधु भट्ट – उपाध्यक्ष, उत्तराखंड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद ने कहा की आज के युवाओ को आजाद हिंद फौज के महानायक वीर शहीद केसरी चंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है । उन्होंने कहा की युवाओ को उनके विचारों पर चलने का प्रयास करना चाहिए।
इस मौके पर मुन्ना सिंह राणा, अध्यक्ष, जौनसार बावर महासभा ने वीर शहीद केसरी चंद जी की प्रतिमा राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में लगवाने पर पूर्व विधायक , पूर्व महापौर और जौनसार बावर के लोगों का धन्यवाद किया ।
कार्यक्रम में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक राजपुर – खजान दास , विधायक विकास नगर – मुन्ना सिंह चौहान, विधायक धरमपुर – विनोद चमोली जी, पूर्व विधायक राजपुर, – राजकुमार आदि ने भी प्रतिभाग किया।