उत्तराखंडटिहरी गढ़वाल

टिहरी लोकसभा सीट से जोत सिंह गुनसोला ने दावेदारी पेश की

टिहरी लोकसभा प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मसूरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ स्तर को मजबूत करने और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाने का आह्वान किया।

रिपोर्ट- धनवीर सिंह| टिहरी लोकसभा प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मसूरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ स्तर को मजबूत करने और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कार्य करने और भाजपा के छलावे में ना आने की बात कही। साथ ही कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे जिस पर अमल कर पार्टी को और मजबूत करने के लिए कहा है।

मौके पर पूर्व विधायक और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला के समर्थन में सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में टिहरी लोकसभा से प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव रखा और उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की बात कही है। इस मौके पर टिहरी लोकसभा प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि जोत सिंह गुनसोला कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता है और अनुभवी नेता है। हाई कमान के सामने उनकी बात को रखा जाएगा और उन्होंने उम्मीद जताई कि हाई कमान इस पर उचित निर्णय लेगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार से लोगों का मोह भंग हो गया है और देश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा के नेता के नाम आने के बाद भी सरकार द्वारा मामले को दबाया जा रहा है। जिस पर कांग्रेस पार्टी मुखर होकर अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ रही है।
वहीं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि यदि हाई कमान ने उन्हें टिहरी लोकसभा की जनता की सेवा का अवसर देती है, तो वह पार्टी की नीति और रीति को आगे बढाने का प्रयास करेंगे और सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर टिहरी लोकसभा में कांग्रेस का परचम लहराएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button