Joshimath Updates : बड़े निर्माण कार्यों की होगी जांच : सतपाल महाराज

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जोशीमठ शहर में हुए बड़े निर्माण कार्यों की जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ शहर में लोगों को बहुमंजिला भवन बनाने की अनुमति कैसे मिली, इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि दो दशक पहले से जोशीमठ के धंसने की चर्चा हो रही थी लेकिन इसके बाद बी यहां कई मंजिला भवन बनाए गए हैं।

जोशीमठ पहुंचे सतपाल महाराज ने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि भू-धंसाव से कई आवासीय भवनों में दरारें आने से असुरक्षित घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री मित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भेज कर जोशीमठ में सेना और आईटीबीपी के कैंप में सीवरेज सिस्टम बनाने का निवेदन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से प्रभावित परिवारों को 50-50 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी गई है तथा क्षति का आकलन के बाद पूरी मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार जोसीमठ संकट से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।

जोशीमठ पहुंचे सतपाल महाराज ने बीते रोज राहत शिविरों का निरीक्षण किया और प्रभावितों से मुलाकात की। इन दौरान उन्होंने अदिकारियों को अहम निर्देश दिए।

जोशीमठ पहुंचे सतपाल महाराज ने बीते रोज राहत शिविरों का निरीक्षण किया और प्रभावितों से मुलाकात की। इन दौरान उन्होंने अधिकारियों को अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जोशीमठ की खबरें मीडिया में आने से अधिकांश पर्यटक उत्तराखंड के अन्य जगहों की भी बुकिंग रद्द कर रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि जोशीमठ को छोड़कर पूरा उत्तराखंड सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सरकार औली में शीतकालीन खेलों को संपन्न कराने का भी प्रयास करेगी।

कैबिनेट मंत्री महाराज ने मनोहर बाग, गांधी नगर, नृसिंह मंदिर, जेपी कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की। उन्होंने ध्वस्त किए जा रहे होटलों और लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने महाराज से शिकायत की कि निर्माण कार्यों पर रोक लगाए जाने के आदेश के बाद भी एनटीपीसी की जलविद्युत परियोजना की सुरंग में ब्लास्टिंग की जा रही है। इस पर महाराज ने कहा कि शिकायत का संज्ञान लेकर जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Joshimath Updates : प्रभावितों  के लिए पीपलकोटी में जमीन चिन्हित, पहले चरण में बसाए जाएंगे 130 परिवार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button