जोशीमठ अपडेट : अभी तक नहीं खुल पाया जल रिसाव का रहस्य

जोशीमठ में लगातार होरहे भू-धंसाव की वैज्ञानिक हर पहलू की बारिकी से जांच कर रहे है।वैज्ञानिक ये जानने की कोशिश कर रहे है कि आखिर जेपी कालोनी के पिछले हिस्से से निकल रहा पानी आ कहाँ से रहा है। वैज्ञानिकों के लिए जेपी कालोनी के पिछले हिस्से से निकल रहा पानी अभी भी रहस्य बना हुआ है।

आठ टीमों ने जो प्राथमिक रिपोर्ट राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(एनडीएमए) को सौंपी है, उसमें लगातार रिस रहे पानी के स्रोत के प्रति अनभिज्ञता जताई गई है। अभी विस्तृत अध्ययन जारी है।

आपको बता दें कि, जोशीमठ की जमीन धंसने के साथ ही यहां जेपी कालोनी के पास से पिछले 25 दिनों में 02 करोड़ 21 लाख 40 हजार लीटर से अधिक पानी निकल चुका है।

इतना पानी किसी बड़ी झील के बराबर माना जा रहा है। जोशीमठ के अध्ययन में भू-धंसाव के साथ ही इस पानी का भी खास कनेक्शन तो माना जा रहा है लेकिन वैज्ञानिकों की पहली जांच रिपोर्ट के बावजूद भी यह रहस्य बरकरार है।

जेपी कालोनी के पीछे आ रहे इस पानी के सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी(एनआईएच) रुड़की ले चुका है। आईआईटी और वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक यहां की जमीन की जियो फिजिकल और जियो टेक्निकल जांच में जुटे हुए हैं।

इसके अलावा सीबीआरआई, आईआईआरएस, जीएसआई, सीजीडब्ल्यूडी, एनजीआरआई हैदराबाद के वैज्ञानिक भी जोशीमठ के अध्ययन में लगे हुए हैं। सभी आठ वैज्ञानिक संस्थानों की टीमों ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट एनडीएमए को भेजी है, जिसमें यह पता नहीं चल पाया कि पानी कहां से आ रहा है।

जेपी कालोनी के पीछे निकल रहे पानी को लेकर वैज्ञानिक अभी कयासबाजी में ही लगे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने राज्य सरकार को बताया है कि यहां कोई पानी का स्त्रोत होना मुश्किल है। इसके बजाए ऐसा लग रहा है कि जमीन के नीचे किसी जगह पर काफी पानी एकत्र हो गया है, जो कि अब एक जगह से बाहर निकल रहा है।

अब तक कितना निकला पानी (लीटर प्रति मिनट)

3 जनवरी -550 लीटर प्रति मिनट, 4 जनवरी – 550 लीटर प्रति मिनट, 5 जनवरी – 550 लीटर प्रति मिनट, 6 जनवरी – 540 लीटर प्रति मिनट,7 जनवरी – 500 लीटर प्रति मिनट, 8 जनवरी – 400लीटर प्रति मिनट, 9 जनवरी -300लीटर प्रति मिनट,10 जनवरी – 250लीटर प्रति मिनट,11 जनवरी – 245लीटर प्रति मिनट,12 जनवरी – 200लीटर प्रति मिनट,13 जनवरी -177लीटर प्रति मिनट,14 जनवरी – 240लीटर प्रति मिनट,15 जनवरी – 240लीटर प्रति मिनट,16 जनवरी -163लीटर प्रति मिनट,17 जनवरी- 150लीटर प्रति मिनट,18 जनवरी-123लीटर प्रति मिनट,19 जनवरी-100लीटर प्रति मिनट,20 जनवरी- 150लीटर प्रति मिनट,21 जनवरी- 250लीटर प्रति मिनट,22 जनवरी- 136लीटर प्रति मिनट,23 जनवरी- 136लीटर प्रति मिनट,24 जनवरी- 180लीटर प्रति मिनट,25 जनवरी – 182लीटर प्रति मिनट,26 जनवरी – 180लीटर प्रति मिनट, 27 जनवरी – 171लीटर प्रति मिनट

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रेखा आर्या ने राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का मशाल जलाकर शुभारंभ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button