Joshimath Live Updates : प्रभावितों को मिलेगी 1.50 लाख रुपये की तात्कालिक अंतरिम सहायता
धामी सरकार ने जोशीमठ में भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को डेढ़ लाख रुपये की तात्कालिक अंतरिम सहायता देने का निर्णय लिया है। जोशीमठ में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश के सचिव मुख्यमंत्री, आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने जोशीमठ आपदा को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि यह आर्थिक मदद तात्कालिक है ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।
उन्होंने बताया कि 50 हजार रूपये घर शिफ्ट करने तथा 1 लाख रूपये आपदा राहत मद से एडवांस में उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि बाद में समायोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जोशीमठ में अभी तक भू धंसाव की सबसे ज्यादा चपेट में आए दो होटलों, को ही ध्वस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि ये दोनों होटल आप-पास के भवनों के लिए भी खतरा बने हुए है। उन्होंने बताया कि इनके अलावा अभी किसी भी भवन नही तोडा जा रहा है।
सुंदरम ने बताया कि भू-धंसाव से प्रभावित भवनों का सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि असुरक्षित भवनों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी विस्थापन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बैठक करते हुए स्पष्ट किया कि भू-धंसाव से जो भी प्रभावित होंगे उन्हें मार्केट दर पर मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
इस बीच जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण 723 भवनों को चिन्हित किया गया है जिनमें दरारें आई हैं।
बीते रोज 45 भवनों को चिन्हित किया गया। कुल 723 में से 86 भवन पूरी तरह असुरक्षित घोषित किए जा चुके हैं। अभी तक 131 परिवारों के 462 लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में विस्थापित किया गया है।
यह भी पढ़ें : जोशीमठ से राहत भरी खबर : जेपी कालोनी में पानी का रिसाव हुआ कम