जोशीमठ भू-धंसाव : जनता आक्रोशित ; NTPC के विरोध में नारेबाजी
जोशीमठ में भू-धंसाव की स्थिति गंभीर होती जा रही है, दरकते घरों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है ।
ऐसे में जोशीमठ के स्थानीय लोगों में आक्रोश बढता जा रहा है । आज जोशीमठ में सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे और NTPC के विरोध में जोरदार नारेबाजी हुई ।
आज शुक्रवार को जोशीमठ के नगर पालिका परिषद में स्थानीय लोग एकत्रित हुए और NTPC के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी की ।
जोशीमठ में लोग लगातार विभिन्न मांगों को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं, इन मांगों में विस्थापन और बद्रीनाथ की तर्ज पर मुआवजे की मांग प्रमुख है ।
जोशीमठ में अब तक 863 आवासीय भवनों में दरारें पड़ गई हैं जिनमें से 181 घरों को पूर्णतः असुरक्षित घोषित कर दिया गया है ।