जॉली ग्रांट एयरपोर्ट: यात्रीगण, सतर्क रहें, विस्तारा एयरलाइंस ने मुंबई की सुबह वाली एक फ्लाइट को रविवार से बंद कर दिया है। विंटर सीजन और चारधाम यात्रीगण की कमी के कारण, अधिकांश एयरलाइंस ने फ्लाइट कम कर दी है जिसके चलते विस्तारा एयरलाइंस ने यह कदम उठाया है । विमानन कंपनी विस्तारा राजधानी देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से तीन फ्लाइट का संचालन करती है ।
देहरादून एयरपोर्ट से संचालित होने वाली अपनी तीन फ्लाइटों में से एक को विस्तारा एयरलाइंस ने बंद कर दिया गया है । मुंबई जाने वाली उनकी दूसरी फ्लाइट समय पर चलती रहेगी। बंद होने वाली विस्तारा की यह फ्लाइट सुबह 8:15 बजे मुंबई से देहरादून आती थी और लगभग आधा घंटा बाद यह फ्लाइट वापस देहरादून से मुंबई के लिए उड़ान भरती थी।
विमानन कंपनी विस्तारा की दोपहर 2:30 बजे मुंबई से आने वाली दूसरी फ्लाइट यथावत रहेगी वही उनकी दिल्ली से आने तीसरी फ्लाइट, जो दोपहर 2:45 बजे देहरादून पहुँचती है, उसमें भी कोई फेरबदल नहीं किया गया है ।