ONGC में निकली 10वीं पास वालों के लिए job, जल्द करें आवेदन
क्या आप 10वीं या 12वीं पास है और सरकारी नौकरी(job) करना चाहते है? तो आपके लिए ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) सुनहरा मौका लेकर आया है। ONGC अपरेंटिस भर्ती (job) 2023 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर को शुरू हो चुकी है। आइए इस आर्टिकल में पढ़ते है इस सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी जानकारियां।
Job: आजकल युवाओं में सरकारी नौकरी(Sarkari job) को लेकर जुनून बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए सरकारी संस्थान भी समय-समय पर रिक्त पदों(vacancy) पर भर्तियां निकालते रहते है। ऐसे ही कुछ दिनों पूर्व ही ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने 10वीं और 12वीं पास के लिए अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इसके माध्यम से 2500 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट्स ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते है।
1 सितंबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 10वीं और 12वीं पास के लिए अपरेंटिस पदों पर भर्ती(job) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर,2023 है। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए अपनी योग्यता अवश्य चेक करें। अपरेंटिस पदों पर योग्य आवेदकों की नियुक्ति के लिए चयन विज्ञापन में निर्धारित प्रक्रिया के आधार पर होगा। जिसमे परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निकाली गई योग्यता के अनुसार पर चयन होगा। यदि योग्यता में एक से ज्यादा लोग समान अंक प्राप्त करेंगे तो अधिक आयु के व्यक्ति पर विचार किया जाएगा।
Also Read: Teachers Day Speech ऐसे करें तैयार, थमेंगी नहीं तालियां
आवेदन करने की योग्यता
ग्रेजुएट अपरेंटिस के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (B.A / B.Com / B.Sc / B.B.A/ B.E./ B.Tech) होनी चाहिए।
डिप्लोमा अपरेंटिस के पद की भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए।
ट्रेड अपरेंटिस के पदों के लिए उम्मीदवार को 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।
आयु सीमा: 20 सितंबर 2023 को 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इतनी मिलेगी स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अपरेंटिस: 9000 रुपये
डिप्लोमा अपरेंटिस: 8000 रुपये
ट्रेड अपरेंटिस: 7000 रुपये