Jharkhand Train Accident: पहले भी राज्य में कई बार हुए रेल हादसे
बीते दिन 28 फरवरी की देर शाम में झारखंड के जामताड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। ट्रेन हादसे में जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझरिया के पास ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई है बल्कि दर्जन लोग घायल है। इस हादसे के बाद कुछ पुराने रेल हादसों की यादें त
Jharkhand Train Accident: देश में लगातार ट्रेन हादसे बढ़ते जा रहे है। इसी बीच झारखंड (jharkhand train accident)से दिल दहला देने वाली खब़र भी सामने आई है। बीते दिन देर शाम में झारखंड के जामताड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। ट्रेन हादसे में जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझरिया के पास ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई है बल्कि 12 लोग घायल है। देर रात से ही रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। ये दर्दनाक ट्रेन हादसा करमाटांड़ के पास कालाझरिया में हुआ है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलने पर यात्री ट्रेन से कूद गए और सामने से झाझा-आसनसोल ट्रेन आ रही थी। झाझा-आसनसोल ट्रेन के चपेट में सभी यात्री आ गए।
उड़ती मिट्टी की धूल को यात्रियों ने समझा आग का धुआ
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर ट्रेन खड़ी हुई। इसी दौरान आनन-फानन में यात्री ट्रेन से कूदे। उसी वक्त दूसरी तरफ से गुजर रही झाझा-आसनसोल ट्रेन की चपेट में आ गए और दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल दो लोगों की मौत की ही पुष्टि हुई है।
इससे पहले भी हुए है ट्रेन हादसे
इससे पहले भी इसी साल जनवरी की शुरुआत में ही सरायकेला नामक जगह के गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया था। इस वजह से चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ था जब हरिद्वार से भुवनेश्वर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस गुजर रही थी। कोहरे के कारण दुर्घटना के शिकार लोगों को इसका पता नहीं चला। सभी रेलवे लाइन पार कर रहे थे, तभी सभी ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन से सीधी टक्कर के बाद सभी के चिथड़े उड़ गए थे।
बीते साल 18 सितंबर को होते होते बचा था हादसा
बीते साल 18 सितंबर को रांची मंडल अंतर्गत गौतम धारा स्टेशन के निकट बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया था। अन्यथा सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी। बता दें कि 18085 बांकुड़ा-रांची ट्रेन दिन में 12.25 बजे गौतमधारा स्टेशन पर रेड सिग्नल को पार कर आगे बढ़ गई थी। उस वक्त ट्रेन में कई यात्री सफर कर रहे थे।
उस दौरान चालक को सूचना दी गई थी और ट्रेन को पीछे किया गया था। हालांकि, इस घटना के बाद एक्शन में आए रेल प्रशासन ने गौतमधारा स्टेशन पर लोको पायलट अश्विनी कुमार और असिस्टेंट लोको पायलट को ड्यूटी से हटा दिया था।