हल्द्वानी: उफनती नदी को जान जोखिम में डालकर पार कर रहे स्कूली छात्र

हल्द्वानी: उफनती नदी में जान जोखिम डाल नदी पार करते स्कूली छात्र और लोग

 

नैनीताल  हल्द्वानी  मंगलवार सुबह से हल्द्वानी और पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते नदी नाले उफान पर है। नाले को पार करने के दौरान लगातार हादसों की घटनाएं भी सामने आ रही है उसके बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला हल्द्वानी से महज 7 किलोमीटर दूर विजयपुर गांव का है जहां सुखी नदी अपने उफान पर है ।

जहां स्कूली छात्र और ग्रामीण जान जोखिम में डाल नदी को पार कर रहे हैं। यहां तक की नदी के बीचो-बीच से लोग स्कूटर बाइक और छोटी बड़ी गाड़ियों को भी निकाल रहे हैं जहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि सुखी नदी पर पिछले 75 सालों से पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार और प्रशासन इस पर ध्यान भी नहीं दे रहा है। विजयपुर गांव में करीब 200 परिवार रहते हैं जहां सूखी नदी से ही आने जाने की एकमात्र रास्ता है। लेकिन बरसातों में नदी उफान पर आ जाने से लोगों के लिए हमेशा मुसीबत उठानी पड़ती है। विजयपुर गांव की एक गर्भवती महिला को अस्पताल जाने के लिए नदी के किनारे करीब 2 घंटे तक गाड़ी में ही इंतजार करना पड़ा है जहां नदी का पानी कम होने पर ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button