IPL 2024 : लगातार 6 मैच हारने के बाद RCB ने देखा जीत का मुँह
फाफ डु प्लेसिस की RCB ने 6 मैच के बाद चखा जीत का स्वाद। पिछले मैच का लिया बदला। 35 रनों से SRH को दी शिकस्त।
IPL 2024 में लगातार 6 हार के बाद रॉयल चेलेंजर्स बैंग्लोर ने अपनी पहली जीत दर्ज की है।
गुरुवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 35 रनों से शिकस्त दी।
यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 207 रनों का टारगेट सेट किया था।
जवाब में हैदराबाद टीम अपने घर में विकेट गंवाकर 171 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया।
सनराइजर्स के लिए कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका।
शाहबाज अहमद ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली।
जबकि अभिषेक शर्मा और कप्तान पैट कमिंस ने बराबर 31-31 रन बनाए।
इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका।
गेंदबाज़ों के लिए काल बने ट्रेविस हेड मात्र 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए।
Also Read : Narendra Modi : प्रधानमंत्री के बयानों पर चुनाव आयोग ने शुरू की जांच
जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए हर एक गेंदबाज ने धांसू प्रदर्शन किया है।
स्पिनर स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन ने 2-2 विकेट हासिल किए।
इनके अलावा विल जैक्स और यश दयाल को 1-1 सफलता मिली।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए।
टीम के लिए विराट कोहली और रजत पाटीदार ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई।
रजत ने 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 20 गेंदों पर 50 रन बनाए। रजत पटीदार को
जबकि कोहली ने 43 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली।
आखिर में कैमरन ग्रीन ने मोर्चा संभाला और 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन जड़ दिए।
दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बेहतरीन साबित हुए।
उन्होंने 3 विकेट लिए, जबकि टी नटराजन ने 2 विकेट झटके।
मयंक मार्कंडे और पैट कमिंस को 1-1 सफलता मिली।