IPL 2024 : गेंदबाज़ी की जगह बल्लेबाज़ी में चमके राशिद खान
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हरा दिया। आखिरी गेंद पर मैच हारी राजस्थान की टीम। गुजरात ने टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की।
बुधवार, 10 अप्रैल को IPL 2024 के 24 वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को उन्हीं के घर में मात दे दी।
बटलर-हिटमायर की धमाकेदार पारी
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार रात को एक रोमांचक मैच देखने को मिला।
राजस्थान रॉयल्स की जीत हाथ से फिसल गई, वो भी आखिरी गेंद पर।
गुजरात टाइटंस ने कमाल कर दिया और राजाओं के महल में उन्हें ही मात दे दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर और शिमरोन हेटमायर की धमाकेदार पारियों की बदौलत 196 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
राशिद का जादू
गुजरात टाइटंस के पास राशिद खान जैसे जादूगर थे, जिनके पास जीत का मंत्र था।
राशिद खान ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया।
मात्र 18 रन देकर उन्होंने एक विकेट झटका राजस्थान के बल्लेबाजों को जकड़ लिया।
लेकिन असली धमाल तो उन्होंने बल्ले से मचाया।
Also Read : Srikanth Bolla : नई मूवी में राजकुमार राव निभाएंगे नेत्रहीन उद्योगपति का रोल
गुजरात की लड़खड़ाहट
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत अच्छी रही।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और सांई सुदर्शन ने अच्छी नींव रखी।
लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम लड़खड़ा गई।
आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, जो लगभग नामुमकिन लग रहा था।
और फिर आए राशिद खान! उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए चौके लगाने शुरू किए।
आखिरी गेंद पर सिर्फ 2 रनों की दरकार थी।
राजस्थान के गेंदबाज़ आवेश खान द्वारा यॉर्कर फेंकी गई जिसको राशिद खान द्वारा गेंदबाज़ के सर से ऊपर उठा के चौके के लिए सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया।
अपनी बेहतरीन पारी से राशिद खान ने गुजरात को 3 विकेट से जीत दिला दी।
संजू सैमसन की निराशा
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हताश थे।
मैच के बाद उन्होंने कहा, “इस हार को शब्दों में बयान नहीं कर सकता। हमने उन्हें लगभग हरा ही दिया था, लेकिन राशिद खान ने अकेले ही पूरा खेल पलट दिया।”
प्लेयर ऑफ़ द मैच
राशिद खान को अपनी गेंदबाज़ी और बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला।
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस IPL 2024 की अंक तालिका में 6वें स्थान पर पहुंच गई है।