IPL 2024 : संदीप शर्मा के पंजे में फंसी मुंबई
सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एकतरफा मुकाबला खेला गया। यशस्वी जायसवाल के दमदार शतक और संदीप शर्मा के 5 विकेट के दम पर राजस्थान ने धांसू जीत दर्ज की।
राजस्थान रॉयल्स IPL 2024 के प्लेऑफ के नज़दीक पहुंच गई है।
सोमवार को जयपुर में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 9 विकेट से करारी शिकस्त मिली।
इस सीजन में यह राजस्थान की 8 मैच में 7वीं जीत है।
इसी के साथ राजस्थान के 14 अंक हो गए हैं और उसने प्लेऑफ की दहलीज पर कदम रख दिया है।
दूसरी ओर मुंबई की यह 8 मैच में 5वीं हार है।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने इस मैच में 180 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसके जवाब में राजस्थान ने 1 विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया है।
राजस्थान की जीत के हीरो तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और यशस्वी जायसवाल रहे।
पहले संदीप ने 5 विकेट झटके।
Also Read : Loksabha 2024 : नतीजों से पहले ही जीती भाजपा
इसके बाद राजस्थान के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंदों पर 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 9 चौके जमाए।
उनके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 38 और जोस बटलर ने 35 रन बनाए।
मुंबई के लिए एकमात्र विकेट पीयूष चावला ने लिया।
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही।
टीम ने 20 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे।
52 रनों पर चौथा झटका लगा था।
मगर उसके बाद तिलक वर्मा और नेहल वढेरा ने 52 गेंदों पर 99 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला।
तिलक ने 45 गेंदों पर 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
जबकि वढेरा ने 29 गेंदों पर 49 रनों की धांसू पारी खेली।
दोनों के दम पर मुंबई टीम ने 9 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए।
राजस्थान के लिए तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 5 विकेट झटके।
जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए।
जबकि आवेश खान और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली।