IPL 2024 : MS Dhoni के 20 रन पड़े रोहित के शतक पर भारी
मुंबई को चेन्नई के हाथों मिली 20 रन से शिकस्त। रोहित शर्मा ने जड़ा शतक। मुंबई की इस सीज़न की चौथी हार।
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2024 सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है।
चेन्नई ने रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को उन्ही के मैदान में 20 रनों से करारी शिकस्त दे दी।
मैच में चेन्नई ने मुंबई को 207 रनों का टारगेट, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट गंवाकर 186 रन ही बना सकी।
टीम के लिए रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर सबसे ज्यादा नाबाद 105 रनों की शतकीय पारी खेली।
दूसरी ओर चेन्नई टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 4 विकेट लेकर मैच को चेन्नई की ओर मोड़ दिया।
मुंबई के ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रोमारियो शेफर्ड, पथिराना की गेंदबाजी के शिकार हुए।
मुंबई के लिए रोहित के अलावा तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए।
जबकि चेन्नई के लिए पथिराना के अलावा तुषार देशपांडे और मुस्ताफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिया।
Also Read : IPL 2024 : कोलकाता की टीम ने लखनऊ को रौंदा
चेन्नई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी।
उन्होंने 8 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया।
ओपनिंग करने आए अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर कैच आउट हो कर लौट गए।
मगर उसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभाला और 33 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया।
इसके बाद शिवम दुबे ने 28 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा।
गायकवाड़ ने मैच में 40 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली।
जबकि शिवम दुबे ने 38 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए।
इसके बदौलत चेन्नई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए।
दूसरी ओर मुंबई टीम का कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सका।
हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए।
जबकि तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी और स्पिनर श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।