IPL 2024 : एक रन से जीती कोलकाता, आखरी मैच पर हारी बैंगलोर
रोमांचक मैच में आरसीबी को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों एक रन से हार झेलनी पड़ी। आरसीबी की यह लगातार छठी हार रही. वहीं कोलकाता की सात मैचों में यह पांचवीं जीत रही।
ईडन गार्डन्स में रविवार को खेले गए IPL 2024 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 1 रन से रोमांचक हार थमा दी।
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB 20 ओवर में 221 रन ही बना सकी।
KKR की शुरुआत शानदार रही। फिल साल्ट ने 14 गेंदों में 48 रन ठोककर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम को मजबूती दी।
रमनदीप सिंह (24*) और आंद्रे रसेल (27*) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
RCB के लिए यश दयाल और कैमरन ग्रीन ने 2-2 विकेट लिए।
Also Read : Iran-Israel : ईरान समर्थित सैन्य ठिकानों पर विस्फोट से मिडिल ईस्ट में तनाव
RCB की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई हुई रही।
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जल्दी क्रमशः 18 और 7 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए।
इसके बाद विल जैक्स (55) और रजत पाटीदार (52) ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को संभाला।
दोनों के बीच 102 रनों की साझेदारी ने RCB की वापसी की उम्मीद जगा दी।
लेकिन KKR ने बीच-बीच में विकेट लेकर RCB पर दबाव बनाए रखा।
सुयश प्रभुदेसाई (23) और दिनेश कार्तिक (18) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन अंत में RCB 1 रन से हार गई।
KKR के लिए आंद्रे रसेल ने 3 विकेट लिए।
आखिरी ओवर में RCB को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे।
कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क की गेंदों पर 3 छक्के लगाकर रोमांच पैदा कर दिया।
लेकिन 5वीं गेंद पर वह आउट हो गए।
मैच की आखरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन द्वारा दूसरा रन ले कर मैच को सुपर ओवर में ले जाने की कोशिश के गई।
वह अपने प्रयास में असफल रहे और रन आउट हो गए और RCB 1 रन से हार गई।