IPL 2024 : कोलकाता की टीम ने लखनऊ को रौंदा
IPL 2024 के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से पराजित किया। कोलकाता की मौजूदा सीजन में यह पांच मैचों में चौथी जीत रही।
IPL 2024 के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया।
रविवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले कोलाकाता को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 16वें ओवर में हासिल कर लिया।
लखनऊ के खिलाफ कोलकाता की यह पहली जीत रही।
फिल साल्ट ने रखी जीत की नींव
KKR की जीत के हीरो फिल साल्ट रहे।
उन्होनें 47 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
कप्तान श्रेयस अय्यर से भी उन्हें साथ मिला।
श्रेयस ने 100 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे।
श्रेयस और साल्ट ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 120 रनों की साझेदारी करी।
कोलकाता की IPL 2024 में यह पांच मैचों में चौथी जीत रही।
दूसरी ओर लखनऊ की यह छह मैचों में तीसरी हार रही।
Also Read : Loksabha 2024 : देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे योगी आदित्यनाथ, जनसभा को किया संबोधित
लखनऊ का खराब प्रदर्शन
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने सात विकेट पर 161 रन बनाए।
निकोलस पूरन ने लखनऊ के लिए सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। पूरन ने 32 गेंदों की पारी में चार छक्के और दो चौके लगाए।
केएल राहुल ने 39 (27 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) और आयुष बडोनी ने 29 रनों (27 गेंद, 2 चौके, एक सिक्स) का योगदान दिया।
कोलकाता की ओर से मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए।
वहीं सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।
दोनों टीम में हुए बदलाव
इस मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में बड़े बदलाव हुए।
तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को इस मुकाबले में खेलने को मिला हालांकि जोसफ काफी महंगे साबित हुए।
देवदत्त पडिक्कल भी इस मैच से बाहर रहे।
वहीं तेज गेंदबाज मोहसिन खान की प्लेइंग-11 में शामिल हुए।
लखनऊ के लिए केवल उन्होनें 2 विकेट लिए।
दूसरी ओर रिंकू सिंह की जगह हर्षित राणा को केकेआर की प्लेइंग-11 में जगह मिली।