IPL 2024 : हैदराबाद ने बनाया सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर
IPL 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर शानदार जीत दर्ज की।
IPL 2024 के इस सीज़न में काफी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहें हैं।
ऐसा ही एक मैच कल हैदराबाद और बैंग्लोर के बीच देखने क मिला।
सनराइजर्स ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके ही मैदान में 25 रनों से करारी शिकस्त दे दी।
मुकाबले में आरसीबी को IPL का आज तक का सबसे बड़ा 287 रनों का टारगेट मिला।
इसके जवाब में आरसीबी टीम 7 विकेट गंवाकर 262 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
टीम के लिए दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली।
जबकि कप्तान डु प्लेसिस ने 28 गेंदों पर 62 रन और विराट कोहली ने 20 गेंदों पर 42 रन बनाए।
मगर कोई भी टीम को जीत नहीं दिला सका।
हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए।
मयंक ने 2 और नटराजन ने 1 विकेट लिया।
Also Read : Amarnath Yatra : जानें कब शुरू होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन
सनराइजर्स ने बनाया ऐतिहासिक स्कोर
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स ने बेहतरीन शुरुआत की और 3 विकेट गंवाकर 287 रनों का बड़ा स्कोर बनाया
इससे पहले हैदराबाद टीम ने IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रनों का ऐतिहासिक स्कोर बनाया था।
मैच में ओपनर ट्रेविस हेड ने 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया।
हेड ने 39 गेंदों पर शतक जमाने के दौरान 8 छक्के और 9 चौके जमाए।
ट्रेविस हेड ने मैच में 41 गेंदों पर कुल 102 रनों की पारी खेली।
उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों पर 67 रन जड़े।
आरसीबी के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 और रीस टॉपली ने 1 विकेट लिया।
बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच की जंग
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद जब भी आमने-सामने आई हैं, तब बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। दोनों के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
वहीं 10 में बेंगलुरु को जीत मिली है। एक मैच टाई रहा है।