IPL 2024 : गुजरात ने पंजाब के चंगुल से छीनी जीत, तीन विकेट से हराया
रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में लो-स्कोरिंग रहा मैच। गुजरात ने दर्ज़ की जीत।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) ने रविवार को महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला गया।
IPL 2024 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 3 विकेट से हराकर शानदार वापसी की।
इस जीत के साथ गुजरात ने अंक तालिका में आठ अंकों के साथ छठा स्थान हासिल कर लिया है।
वहीं पंजाब को आठ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा और टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही। प्रभसिमरन सिंह (35 रन) ने अच्छी पारी खेली पर सलामी बल्लेबाज़ सैम करन ने 19 गेंद पर केवल 20 रन ही बनाए।
लेकिन इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और लगातार विकेट चटकाए। पंजाब क्ला कोई भी बल्लेबाज़ 20 का आंकड़ा नही छू सका।
अंत में आ कर हरप्रीत बरार ने 29 रन बना के पंजाब को समांजनक सकोरे तक पहुंचाया स्पिन गेंदबाज साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
पंजाब की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 142 रन ही बना सकी।
Also Read : IPL 2024 : एक रन से जीती कोलकाता, आखरी मैच पर हारी बैंगलोर
143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत भी ठीक रही।
टीम के सलामी बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने 13 रन बनाए।
लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल (35 रन) और साई सुदर्शन (31 रन) ने मिलकर टीम को संभाला।
दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने गुजरात की जीत की नींव रखी।
बाद में राहुल तेवतिया (36 रन नाबाद) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
गुजरात ने 7 विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ की रेस में मजबूती से वापसी की है।
वहीं लगातार हार झेल रही पंजाब किंग्स की प्लेऑफ की राह अब काफी कठिन हो गई है।