खेल कूद

IPL 2024 : दिल्ली ने गुजरात को उसी के घर में रौंदा

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया एकतरफा मैच। 89 रन पर सिमटी गुजरात टाइटन्स।

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है।
बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात टाइटन्स को उनके घर यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 30 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद टीम जरा भी संभल नहीं सकी और लगातार गिरते विकेट के दबाव में आकर 17.3 ओवर में 89 रनों पर ढेर हो गई।
टीम के लिए 8वें नंबर के प्लेयर राशिद खान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।
राशिद के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका।
दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की।
तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार ने 3 विकेट झटके।
वहीं ईशांत शर्मा और स्पिनर ट्रिस्टन स्टब्स ने 2-2 विकेट लिए।
खलील अहमद और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली।

Also Read : Land Sword 2 : चीन के खतरे से निपटने के लिए ताइवान ने टेस्ट की अपनी नई मिसाइल डिफेंस प्रणाली

मैच में दिल्ली टीम को 90 रनों का आसान टारगेट मिला था, जिसे इस टीम ने 8.5 ओवरों में ही 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
टीम के लिए जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने 20, शाई होप ने 19, ऋषभ पंत ने नाबाद 16 रन बनाए।
गुजरात टीम के लिए संदीप वॉरियर ने 2 विकेट लिए।
राशिद खान और स्पेंसर जॉनसन को 1-1 विकेट मिला।

ऋषभ पंत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया।
चोट के कारण डेविड वॉर्नर मैच से बाहर रहे।
उनकी जगह सुमित कुमार को मौका मिला।
दूसरी ओर शुभमन गिल ने गुजरात की प्लेइंग-11 में तीन बड़े बदलाव किए।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और बैटर डेविड मिलर की वापसी हुई।
जबकि तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर का यह गुजरात के लिए डेब्यू मैच रहा।
उमेश यादव को आराम दिया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button