IPL 2024 : लगातार दूसरी बार चेन्नई को देखना पड़ा हार का मुँह
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 गेंद शेष रहते छ: विकेट से हरा दिया।
शुक्रवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए IPL 2024 के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 बॉल शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया।
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया जो सही साबित हुआ।
हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को 20 ओवरों में 5 विकेट पर 165 रन पर रोक दिया।
चेन्नई की बल्लेबाज़ी लड़खड़ाई
चेन्नई की शुरुआत ख़राब रही कप्तान ऋतुरुज गायकवाड़ और सलामी बल्लेबाज़ जल्द ही पवेलियन लौट गए।
सुपर किंग्स की तरफ से अजिंक्य रहाणे (35), शिवम दुबे (45) और रविंद्र जडेजा (31) ने रन बनाए।
हैदराबाद की गेंदबाज़ी में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, पैट कमिंस, शाहबाज़ अहमद और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट चटकाए।
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की शानदार शुरुआत
जीत के लिए 166 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की तरफ से ओपनिंग करने आए सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने क्रमशः 31 और 37 रन बनाए।
अभिषेक शर्मा ने 300 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 12 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
Also Read : Byjus : अरबपति से शून्य तक, बायजू रवीन्द्रन का पतन
एडन मारक्रम ने की जीत पक्की
अभिषेक शर्मा का विकेट गिरने के बाद आए एडन मारक्रम ने 36 गेंदों पर 50 रन की पारी खेलकर हैदराबाद की जीत पक्की कर दी ।
मुकेश चौधरी साबित हुए महंगे
चेन्नई के तेज़ गेंदबाज़ों की लय बिगड़ी हुई दिखी।
चेन्नई के मुकेश चौधरी सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए उन्होंने मात्र एक ओवर में 27 रन दिए।
अभिषेक शर्मा चमके
इस मैच में खेली गयी तूफानी पारी के लिए अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।