IPL 2024 : चेन्नई ने गुजरात को 63 रन के विशाल अंतर से हराया
सुपर किंग्स ने खड़ा किया 206 रन का विशाल स्कोर, टाइटन हुई 143 पर ढेर। शिवम दुबे बने प्लेयर ऑफ़ द मैच।
चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 का एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, यहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 63 रनों के बड़े अंतर से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़(46 रन) और रचिन रविंद्र (46 रन) ने शानदार साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद युवा खिलाड़ी शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच का रुख पूरी तरह से सीएसके के पाले में कर दिया। दुबे ने मात्र 23 गेंदों में ही 51 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे। डेरिल मिचेल ने भी अंत में कुछ उपयोगी रन बनाकर टीम का स्कोर 20 ओवरों में 206 रनों तक पहुंचा दिया। गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी में राशिद खान को छोड़कर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सका।
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज कप्तान शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा जल्दी ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, डेविड मिलर (21 रन) और साईं सुदर्शन (37 रन) ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन सीएसके के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रमश: 2-2 विकेट चटकाए। गुजरात टाइटंस निर्धारित 20 ओवरों में महज 143 रन ही बना सकी और चेन्नई सुपर किंग्स ने 63 रनों से एक शानदार जीत हासिल कर ली।
यह जीत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टूर्नामेंट में वापसी का शानदार संकेत है। टीम की बल्लेबाजी में युवा खिलाड़ियों का दमखम दिखा, वहीं गेंदबाजों ने भी अनुशासित प्रदर्शन किया। कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी भी कमाल की रही और अब सभी की निगाहें सीएसके के अगले प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।