टेक - ऑटोट्रेंडिंग
Trending

iPhone 15 Series: Apple के आने वाले सीरीज में USB Type-C पोर्ट के साथ मिल सकती है 35W वायर्ड चार्जिंग स्पीड

एप्पल के आने वाले iPhone 15 सीरीज में USB Type-C पोर्ट के साथ 35W तक की फास्ट चार्जिंग स्पीड मिल सकती है । जो की Iphone 14 की सीरीज से काफी अपग्रेडेड होगी।

Apple ने अपनी नई सीरीज Iphone 15 को अगले महीने लॉन्च करने की बात की गई है। आईफोन की इस नई सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हो सकते हैं। हालांकि, iPhone 14 की तुलना में इसमें कई सारे अपग्रेड किए गए है। 

हाल ही में European Union ने एप्पल के लिए एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें ई-वेस्ट कम करने के लिए आने वाले फोन में USB Type-C को मेंडेटरी किया जाए। 

 9to5Mac की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 15 सीरीज के कुछ मॉडल्स में 35 W की चार्जिंग स्पीड होगी। यह मौजूदा आईफोन्स की तुलना में काफी बेहतर होगा। iPhone 14 Pro में 27 W फास्ट चार्जिंग दी गई थी, जबकि iPhone 14 में 20W फास्ट चार्जिंग है।

एप्पल ने पिछले वर्ष नया 35W पावर एडैप्टर और डुअल USB Type-C पोर्ट पेश किए थे। हालांकि, आईफोन के रेगुलर और प्रो मॉडल्स के बीच कंपनी काफी अंतर है। इस कारण से 35 W की चार्जिंग स्पीड केवल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में हो सकती है। 

एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने इससे पहले दावा किया था कि आईफोन 15 सीरीज में USB Type-C पोर्ट के जरिए कुछ कंपनी सर्टिफाइड केबल्स के साथ तेज चार्जिंग स्पीड मिलेगी।

न्होंने बताया था कि आईफोन 15 मॉडल्स के लिए एपल मेड फॉर आईफोन (MFi) चार्जर्स की फास्ट चार्जिंग परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करेगी यानी अगर आप कोई थर्ड पार्टी केबल का उपयोग करते है तो वह आपके फोन में सपोर्ट नहीं करेगा। 

iPhone 14 और iPhone 14 Plus को भी लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB Type-C पोर्ट के साथ रीलॉन्च किया जा सकता है। EU और अमेरिका के कैलिफोर्निया में रेगुलेशन के अनुसार, एपल अपने स्मार्टफोन्स को अपडेट कर सकती है। पिछले वर्ष एपल में मार्केटिंग के सीनियर एग्जीक्यूटिव, Greg Joswiak ने बताया था कि EU के रेगुलेशंस का पालन करने के लिए आईफोन में USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा।

iPhone 15 का भारत में प्रोडक्शन शुरू किया जा रहा है। इससे एपल के चीन के मुख्य मैन्युफैक्चरिंग बेस और भारत में मैन्युफैक्चरिंग के बीच अंतर को घटाया जा सकेगा। एपल के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने वाली Foxconn की तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर की फैक्टरी में नए स्मार्टफोन्स की सप्लाई चीन में कंपनी की फैक्ट्रियों से इनकी डिलीवरी के कुछ सप्ताह बाद करने की तैयारी हो रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button