iPhone 15 Launch Date : जानिए, कब होगा iPhone 15 सीरीज लॉन्च और कब शुरू होगी सेल
iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के पहले से ही चर्चा में है। दरअसल, लुक से लेकर चार्जिंग सपोर्ट और भी कई सारे बदलाव इस सीरीज में किए गए है। इसी दौरान एक रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी इस फोन की सेल को भारत में इसके ग्लोबल लॉन्च के दिन ही शुरू कर सकती है। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे है।
iPhone की जब भी मार्केट में कोई भी नई सीरीज आती है, तो इसकी चर्चा काफी पहले से होने लग जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ है iPhone की सीरीज नए iPhone 15 के साथ। अपने नए बदलाव को लेकर इस साल की शुरुआत से ही iPhone 15 काफी चर्चा में रहा है। दरअसल, इसमें कई बदलाव किए गए है।
जिसमें सबसे पहला नाम इसके चार्जिंग पोस्ट का आता है। लॉन्च डेट से लेकर फीचर्स की जानकारी तक बहुत सी ऐसी चीजें जिस कारण ये डिवाइस काफी चर्चा में रही है।
हालांकि, कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने सालाना इवेंट की तारीख की घोषणा कर दी है जिसे उन्होंने वंडरलस्ट नाम दिया है साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि आईफोन 15 सीरीज लॉन्च इस इवेंट का हिस्सा होगा, जिसमें कंपनी इस सीरीज के चार आईफोन- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च कर सकती है साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि लॉन्च के कुछ दिनों के बाद ही डिवाइस की सेल शुरु हो जाएगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Join us for a special #AppleEvent on 12 September at 10:30 PM IST.
Tap the ❤️ and we’ll send you a reminder on event day. pic.twitter.com/R0LXEnngVT
— Apple (@Apple) August 31, 2023
कब शुरू होगा इवेंट
- Apple का ये सालाना इवेंट,जिसे ‘वंडरलस्ट’ नाम दिया गया है, 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे क्यूपर्टिनो में स्थित ऐपल पार्क में होगा।
- हालांकि, जो लोग इवेंट में फिजिकली हिस्सा नहीं ले सकते हैं, वो इसे apple.com और Apple TV ऐप पर लाइव-स्ट्रीम भी कर सकते हैं।
लॉन्च के साथ ही सेल पर होंगे फोन?
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज iPhone 15 को लॉन्च के साथ ही कुछ दोनें के अंदर सेल पर ला सकती है। ये सीरीज भारत में ग्लोबल लॉन्च या उसके कुछ दिनों बाद सेल पर उपलब्ध होगी।
- साथ ही जानकारी ये भी मिली है कि इस सीरीज की सभी यूनिट्स को एपल असेंबलर फॉक्सकॉन की चेन्नई फैक्ट्री में बनाया गया है, जिसके चलते इसे उपलब्ध कराना आसान होगा।