खेल कूद
इंजमाम उल हक का पाकिस्तानी टीम के चीफ सिलेक्टर पद से इस्तीफा
खराब टीम परफॉरमेंस और हितों के टकराव के आरोपों के बीच इंजमाम उल हक का पाकिस्तानी टीम के चीफ सिलेक्टर पद से इस्तीफा।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अभी के पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने खराब टीम परफॉरमेंस के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ को अपना इस्तीफा भेज दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा की उसने टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिती का गठन किया है।
क्या है मामला?
इंजमाम उल हक पाकिस्तान की याज़ों इंटरनेशनल नामक एक मैनेजमेंट कंपनी में हिस्सेदार हैं, यह कंपनी इस समय पाकिस्तान के कई मुख्य खिलाड़ी बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और शाहीन शाह अफरीदी के काम को देखते हैं। पाकिस्तान टीम की हालिया परफॉरमेंस को देखते हुए इंजमाम उल हक पर हितों के टकराव के आरोप भी लग रहे थे।