Uttarakhand Global Investors Summit : दुबई में सीएम धामी की उपस्थिति में ₹5450 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दुबई में आयोजित एक रोड शो के दौरान विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में, पर्यटन, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और रियल एस्टेट क्षेत्रों में 5450 करोड़ रुपये के निवेश के समझौते किए गए।
Uttarakhand Global Investors Summit : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दुबई में आयोजित रोड शो में विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसके चलते अब तक दुबई में ₹5450 करोड़ के निवेश के एमओयू साइन हो चुके हैं, जबकि कई अन्य उद्योग समूहों के साथ बैठक जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी उद्योग घरानों को आगामी 8 एवं 9 दिसम्बर को देहरादून में आयोजित होने वाले समिट के लिए निमत्रण भी दिया।
आज उत्तराखण्ड सरकार एवं विभिन्न उद्योग समूहों के साथ इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए। जिनमें पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रा, रियल एस्टेट से जुड़े उद्योग समूहों के साथ 5450 करोड़ के निवेश पर करार किया गया। दुबई में अब तक सर बायेटेक एवं हयात इंडिया के साथ 2 हजार करोड़, कार्मिला न्यूट्रीशन टेक्नोलॉजी ग्रुप के साथ फार्मा प्रोडक्शन हेतु 950 करोड़, जीटीसी ग्रुप के साथ 800 करोड़, फ्लो कॉग्लोमिरेट समूह के साथ रियल एस्टेट, इन्फ्रा एवं पर्यटन के क्षेत्र में निवेश हेतु 500 करोड़ का एमओयू, एक्सले ग्रुप के साथ मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर हेतु 700 करोड़, शरफ लॉजिस्टिक के साथ 500 करोड के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए जा चुके हैं। प्रदेश सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने एमओयू साइन किए।
इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड एक निवेश अनुकूल राज्य है और सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निवेशकों के लिए कई प्रोत्साहन प्रदान किए हैं, जिनमें कर छूट, भूमि आवंटन में प्राथमिकता और बुनियादी ढांचे के विकास में सहायता शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय संबंध पहले से और अधिक मजबूत हुए हैं, और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डा. धनसिंह रावत भी इस मौके पर उपस्थित रहे । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, निवेशकों के लिए सभी प्राथमिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए सदैव तैयार है और खासकर गुजरे दो वर्षों में राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए कई प्रयास किए गए हैं।
इस अवसर पर उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव शैलेश बगोली, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा समेत डेलिगेशन के अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।