रिपोर्ट – धनवीर सिंह कुंमाई
नगर पालिका परिषद मसूरी में हुए निर्माण कार्याें में अनियमितिताओं की शिकायत पर नगर विकास विभाग की उच्च स्तरीय टीम ने मसूरी आकर फाइलों की जांच की और जिस कार्य में अनियमितता की संभावना नजर आयी उस निर्माण कार्य का मौके पर जाकर भौतिक निरीक्षण किया
आरटीआई कार्यकर्ता राकेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को करीब 150 से अधिक कार्यों की शिकायतें की थीं जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के आदेश पर शहरी विकास विभाग की उच्च स्तरीय जांच कमेटी अपर निदेशक डा. ललित नारायण मिश्रा के नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय मसूरी पहुंची और शिकायतों संबंधित करीब 80 से अधिक फाइलों की जांच की.
इस मौके पर जांच अधिकारी ने कहा कि नगर पालिका परिषद मसूरी के निर्माण कार्याें में अनियमितता की शिकायते की थी जिसकी जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी मसूरी आयी है जो फाइलों की जांच कर रही है जंहां कमी नजर आयेगी वहां पर उस कार्य का भौतिक निरीक्षण मौके पर किया जायेगा.
इस मौके पर शिकायत कर्ता राकेश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने 150 से अधिक शिकायतें मुख्यमंत्री को भेजी थी जिसकी जांच के लिए टीम आयी है लेकिन अभी केवल करीब साठ फाइलों की जांच की जा रही है बाकी फाइले जांच कमेटी को नहीं दी गई उन्होंने कहा कि अभी कार्यवाही कहीं नजर नहीं आ रही केवल जांच की जा रही है और कई शिकायतें अभी बाकी हैं.