उत्तराखंडधर्म-संस्कृतिपर्यटनहरिद्वार

परमार्थ निकेतन में हो रहा अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज, 25 देशों से आए योगाचार्य करेंगे प्रतिभाग

देहरादून : परमार्थ निकेतन में अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है. अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश द्वारा अतुल्य भारत, पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है. अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का माँ गंगा के पावन तट परमार्थ निकेतन में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती  और अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशक साध्वी भगवती सरस्वती  और वैश्विक परमार्थ परिवार, विश्व के अनेक देशों से आये योग जिज्ञासुओं, प्रतिभागियों और योगाचार्यों का योग की वैश्विक राजधानी ऋषिकेश में अभिनन्दन करते हैं.

इस वर्ष विश्व के 75 राष्ट्रों यथा भारत सहित, अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बेल्जियम, बोस्निया और हेजेगोविना, ब्राजील, कनाडा, चिली, कोलंबिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, यूनान, आइसलैंड, इंडोनेशिया, इजराइल, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, लेबनान, लिथुआनिया, मालदीव, मेक्सिको, मोरक्को, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, ओमान, पैराग्वे, पेरू, फिलीपींस, पोलैंड, कतर, सिंगापुर, स्लोवाकिया, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, ताइवान, टर्की, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, उरुग्वे, वेनेजुएला, स्पेन आदि अनेक देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

25 देशों से आए योगाचार्य करेंगे प्रतिभाग 
विश्व के 25 देशों से आये योगाचार्य मारिया एलेजांद्रा अवचरियन, टॉमी रोसेन, निखिल महाजन (सत्यानंद), स्टीवर्ट गिलक्रिस्ट, एस्ट्रिड स्लेग्टेन, जोसेफ श्मिडलिन, साने यमामोतो, बिजय आनंद, डाफ्ने त्से, एरिका कॉफमैन, गणेश राव, जय हरि सिंह, केटी बी. हैप्पी, मोहन भंडारी, रामकुमार कुट्टी, रोहिणी मनोहर, संदीप देसाई, सैंड्रा बार्न्स, संज हॉल, सुधांशु शर्मा, एलन एल्सिड, आनंद मेहरोत्रा, ईडन गोल्डमैन, गुरमुख कौर खालसा, गुरनिमित सिंह, गुरुशब्द सिंह खालसा.

इरा त्रिवेदी, ल्यूक कॉटिन्हो, एमसी योगी (निकोलस), पाउला तापिया, साइमन ग्लोड, स्मिता नारम, विश्वकेतु, क्लेयर मिसिंघम, जेम्स कैसिडी, एचएस अरुण, विश्वम्भर शेठ, गंगा नंदिनी, कृष्णप्रिया, कमला और जाहन्वी, आशीष गिल्होत्रा, गिल रॉन शमा, इंदु शर्मा, ईश्वर बसवारेड्डी, केसी जैन, किआ मिलर, ललिता शिवानी, मानसी गुलाटी, निशी भट्ट, पद्मा राजू, राधिका नागरथ, सीन कॉर्न, सुबोध तिवारी योगिराज स्वामी जयन्त सरस्वती अपनी अनुपम विधाओं से योग जिज्ञासुओं को योग के मूल और मूल्यों से जोड़ने के लिये समर्पित है.

प्रतिभागियों को कई विधाओं का कराया जाएगा अभ्यास

योग महोत्सव के दौरान, प्रतिभागियों को एक सप्ताह में 150 से अधिक कक्षायें यथा कुण्डलिनी योग, प्राणायाम, ध्यान, साउंड हीलिंग, प्राणायाम विन्यास, हठ योग, यिन योग, योग निद्रा, चक्र ध्यान के साथ सूर्यनमस्कार, मंत्र और ध्यान से चक्र उपचार, 5 मौलिक योग प्रवाह,, कुंडलिनी तंत्र योग, सार्वभौमिक सांस और फैबोनाची अनुक्रम, संगीत चिकित्सा, जीवमुक्ति योग, विन्यासक्रम योग, चक्र योग, योग दर्शन, कनेक्टिव हीलिंग, वैदिक ज्योतिष, नाद योग, नाडा योग, पारंपरिक हठ योग आदि योग की अनेक विधाओं का अभ्यास कराया जायेगा.

साथ ही ऊर्जा नृत्य, भरतनाट्यम, लोक नृत्य कलाकार, कीर्तन, मंत्र उच्चारण, बांसुरीवादन, हारमोनियम और गिटार, तानपुरा पर गायन, भारतीय शास्त्रीय संगीत गायन, नाद योगिनी आदि अन्य विधाओं का भी अभ्यास कराया जायेगा. विख्यात आध्यात्मिक गायक पद्मश्री कैलाश खेर  और कैलाशा बैंड, सूफी गायिका रूना रिजवी, ड्रमवादक शिवमणि आदि अन्य कलाकार अपनी अद्भुत प्रस्तुति देंगे. शिवरात्रि के पावन अवसर पर ‘एक दुनिया, एक परिवार’ तथा ’एक चेतना एक दिव्य आत्मा’ का ध्यान व रूद्राभिषेक का दिव्य आयोजन किया गया है.

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन 

परमार्थ निकेतन में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव टाइम मैगजीन, एनवाई टाइम्स, सीएनएन और कई अन्य प्रतिष्ठित प्रकाशनों में शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2017 में लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था और 2018 में पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने व्यक्तिगत रूप से उद्घाटन किया था. इस वर्ष महोत्सव के दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी,  केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और आयुष मंत्रियों के इस महोत्सव में शामिल होने की उम्मीद है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button