फर्जी डिग्रियों का इंटरनेशनल कनेक्शन :
उत्तराखंड में फर्जी डिग्री मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है, इस छानबीन में कई नए खुलासे हो रहे हैं । इसी बीच पुलिस ने आरोपी इमलाख से देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक के कॉलेजों का डेटा भी बरामद किया है । इमलाख के पास यूक्रेन के कई कॉलेजों की एमबीबीएस डिग्री बरामद हुई है वहीं आरोपी के पास यूक्रेन के चिकित्सा परिषद के प्रमाण पत्र भी मिले हैं ।
बीते रोज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले में नई जानकारियां देते हुए बताया की इमलाख के पास कर्नाटक, बिहार, ओडिसा, तमिलनाडू और राजस्थान समेत कई राज्यों और यूक्रेन के एजुकेशन सेंटर्स के डेटा के साथ, फर्जी डिग्रियां, लेटर पैड्स और कुल 51 मुहरें बरामद हुई हैं ।
पुलिस ने मामले में बताया की इमलाख के इंटरनेशनल कनेक्शन को देखते हुए पुलिस उसके पासपोर्ट की जांच करेगी साथ ही यह भी पता लगाएगी की अबतक उसने कितने देशों की यात्रा की हैं ।
पुलिस को अबतक बरामद दस्तावेज-
दिल्ली- एमसीआई के 75 पंजीकृत प्रमाण पत्र, टीएमएई सोसायटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इंटर्नशिप के छह व उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल दिल्ली के पांच माइग्रेशन सर्टिफिकेट।
बिहार- 17 विभिन्न कॉलेजों, अस्पतालों, यूनिवर्सिटी के 333 निबंधन प्रमाण पत्र, मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, चिकित्सा प्रमाण पत्र, अंक पत्र, बुकलेट।
उत्तर प्रदेश- नौ आयुर्वेदिक युनानी, चिकित्सा बोर्ड के पंजीयन प्रमाण पत्र, स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट, अंकतालिकाएं, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, प्रिंटेड खाली लिफाफे, आदि दस्तावेज।
ओडिसा- स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी की डिग्री व डिप्लोमा।
कर्नाटक- आठ यूनिवर्सिटी, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आदि की प्रोविजनल डिग्रियां, अन्य डिग्रियां, लेटर हेड आदि प्रमाण पत्र।
राजस्थान- 11 इंस्टीट्यूट्स, विश्वविद्यालयों की डिग्री व मार्कशीट, लिफाफे, वेरिफिकेशन फार्म, लेटर हेड आदि।
यूक्रेन- सर्टिफिकेट मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक हेल्थ ऑफ यूक्रेन के प्रमाण पत्र व कॉलेजों की डिग्रियां
इस मामले में टिहरी के एक डॉक्टर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है जिसके आधार पर उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं ।