राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर बहुत दिनों से सस्पेंस चल रहा था। जिसको लेकर बीजेपी ने मंगलवार यानी 12 दिसंबर को खुलासा कर दिया। बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाया है। बता दे कि अब राजस्थान के नए सीएम सांगानेर से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा(Bhajanlal Sharma) है। बीजेपी के इस फैसले से शायद राजस्थान में बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे(Vasundhra Raje) नाखुश है।
बीजेपी के फैसले से वसुंधरा राजे नाखुश
बीजेपी ने राजस्थान के नए सीएम पद को लेकर बहुत दिनों से सस्पेंस बनाया हुआ था। हालांकि अब इस सस्पेंस का खुलासा हो चुका है। लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि राजस्थान की पूर्व और पहली महिला मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे इससे नाखुश है। सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा हो रही है कि वसुंधरा राजे को साइडलाइन करते हुए बीजेपी ने राज्य में नए चेहरे पर विश्वास किया है। जिसके कारण राजस्थान में बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे निराश है।
सोशल मीडिया पर वसुंधरा राजे की वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर राजस्थान के नए सीएम के नाम के ऐलान के लिए हुए समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वसुंधरा राजे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नज़र आ रहे हैं। वीडियो में राजनाथ सिंह अपने पास बैठी वसुंधरा राजे को सीएम के नाम की पर्ची पकड़ाते है। जैसे ही वसुंधरा राजे ने पर्ची ली और खोलकर नाम पढ़ा उनके चेहरे की हवाइयां उड़ गई।
चर्चा के बीच आई वसुंधरा राजे की प्रक्रिया
सियासी गलियारों के में चल रही चर्चा के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने भजनलाल शर्मा को सीएम मनोनीत किए जाने पर बधाई दी है। साथ ही डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, दीया कुमारी और विधानसभा स्पीकर चुने जाने पर वासुदेव देवनानी को भी शुभकामनाएं दी हैं।