उत्तराखंड : सिपाही भर्ती परीक्षा मामले की सूचना अफवाह फैलाने वालों को नोटिस,3 दिन का अल्टीमेटम
इंटरनेट पर बात फैलाने वालों को नोटिस, SIT को मिली परिणामों की जांच कर क्लीन चिट देने की जिम्मेदारी ,इंटरनेट मीडिया पर सिपाही भर्ती परीक्षा में भी धांधली होने की बात फैलाई जा रही है। इसका उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने संज्ञान लिया है।
उन्होंने संबंधित को नोटिस भेजते हुए पुष्ट साक्ष्य तीन दिन में पेश करने को कहा है। यदि संबंधित की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए गए तो उसके विरुद्ध अफवाह फैलाने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।एसटीएफ के समक्ष तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करें साक्ष्य
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने आम लोग से अपील की है।
यह भी पढ़ें – UKSSSC समूह-ग भर्ती रद्द मामला : हाईकोर्ट ने सरकार और आयोग से जवाब मांगा
कि यदि किसी भी व्यक्ति के पास पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी होने के कोई भी पुख्ता साक्ष्य हैं, तो वह एसटीएफ के समक्ष तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करें। इस संबंध में जांच उपरांत दोषियों के विरुद्ध कड़ी एवं निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
फर्जी साक्ष्य प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।दूसरी ओर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर गलत सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यदि किसी के पास भर्ती में धांधली संबंधी कोई साक्ष्य हैं तो वह उपलब्ध कराएं।