उत्तराखंडदेशदेहरादूनस्वास्थ्य

बागेश्वर जिले में इन्फ्लूएंजा फ्लू ने दी दस्तक, दो बच्चों में मिले लक्षण

चीन में रहस्यमयी निमोनिया को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अलर्ट जारी कर दिया है। भारत सरकार ने भी देश के सभी राज्यों में बीमारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए है।

चीन में एक बार फिर से बड़े पैमाने में फैलने वाली बीमारी दस्तक दे रही है। बता दें कि चीन में रहस्यमयी निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू लगातार बढ़ रहा है। बीमारी को लेकर भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। वहीं उत्तराखंड राज्य सरकार ने भी सभी राज्य वासियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।

छोटे बच्चों को निशाना बना रही बीमारी

चीन में छोटे बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू के कारण सांस लेने में दिक्कत होने की समस्या देखने को मिल रही है। बीमारी के लक्षणों की गंभीरता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

राज्य के अस्पतालों में होगी विशेष निगरानी

उत्तराखंड में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू से सावधानी बरतने के लिए अलर्ट और दिशा निर्देश जारी किए गए है। बागेश्वर जिले में इन्फ्लूएंजा फ्लू ने दस्तक दी है, दो बच्चों में लक्षण मिलेें है। सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। एहतियात के तौर पर सभी जिलों को अस्पतालों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में मुख्य रूप से आइसोलेशन बेड, वार्ड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था रखी जाएगी। 

बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत

निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर अलर्ट के चलते बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। छींकते, खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए मास्क, रुमाल का इस्तेमाल जरूर करें। साबुन-पानी से हाथों को धोकर साफ रखें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें। चिकित्सकों की सलाह पर ही दवाएं का सेवन करें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button