FIH Pro League के आखिरी मैच में भारत की शानदार जीत
भारतीय महिला हॉकी टीम ने अमेरिका को हराकर पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा। दर्ज़ की 3-1 से जीत।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को भुवनेश्वर में खेले FIH Pro 2023-24 लीग के आखिरी मैच में अमेरिका को 3-1 से हराकर पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ दिया। वंदना कटारिया, दीपिका और सलीमा टेटे के शानदार गोलों की बदौलत भारत ने यह रोमांचक जीत हासिल की।
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में चूक गई भारतीय टीम पिछले कुछ समय से लय हासिल करने के लिए जूझ रही थी। प्रो लीग में उन्होंने लगातार तीन मैच हार चुकी थीं। लेकिन अमेरिका के खिलाफ मैच में टीम बिल्कुल बदले हुए रूप में नजर आई।
इस मैच में दीपिका ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने न सिर्फ एक गोल दागा बल्कि भारत के तीसरे गोल के लिए सलीमा टेटे को एक बेहतरीन पास भी दिया।
यह जीत भारतीय टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करेगी। टीम को अब सोमवार को राउरकेला में चीन से खेलना है। उम्मीद है कि वे इस जीत की लय को बरकरार रखते हुए चीन को भी हराएंगी।