भारत की विश्व कप 2023 में लगातार चौथी जीत, बांग्लादेश को दी 7 विकेट से पटखनी
विश्व कप 2023 में भारत ने बांगलादेश को 7 विकेट से हरा के दर्ज की लगातार चौथी जीत। विराट कोहली ने लगाया 77वां शतक।
भारत ने गुरुवार, 19 अक्टूबर को हुए एकदिवसीय विश्व कप 2023 के सत्रहवे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया।
विराट कोहली ने 97 गेंदों में 103 रन की पारी खेल कर अपने करियर का 77वां शतक और एकदिवसीय मैचों में 48वां शतक बनाया इसी के साथ वह क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय मैचों के 49 शतक के रिकार्ड से महज़ 1 कदम दूर हैं।
जीत के लिए 257 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल 48 और 53 रनों की पारी खेल के टीम को एक अच्छी शुरुआत प्रदान करी। लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की।
पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम के लिए तंज़िद हसन और लिटन दास ने स्थिर शुरुआत दी पर उसके बाद कोई ऊपरी क्रम का बल्लेबाज़ उसको कायम नहीं रख सका।
भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए बांगलादेश को 50 ओवरों में 256 के स्कोर पर 8 विकेट के नुकसान पर रोक दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट वहीं कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।