दुनियाशिक्षा

भारतीय मूल की छात्रा को मिलेगी मरणोपरांत डिग्री, कुछ समय पहले हुई थी मौत

इस साल जनवरी में अमेरिका की नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही भारतीय छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। कुछ समय पहले ही छात्रा की मौत से संबंधित एक खबर चर्चा में भी रही है।

Jaahnavi Kandula Case: अमेरिका स्थित नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही भारतीय छात्रा की इस साल जनवरी में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद अब जाह्नवी कंडुला को यूनिवर्सिटी की तरफ से मरणोपरांत मास्टर डिग्री से सम्मानित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के चांसलर ने इस बात की घोषणा की है। कुछ समय पूर्व ही छात्रा की मौत से संबंधित एक खबर चर्चा में है। जिसमे सिएटल(seattle) के एक पुलिस अधिकारी की संवेदनहीन और असंवेदनशील टिप्पणी सार्वजनिक हुई थी।

यूनिवर्सिटी चांसलर ने दिया बयान

जाह्नवी कंडुला की मौत से दुखी होकर, नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी(northeastern university) के चांसलर केनेथ डब्ल्यू हेंडरसन ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपना बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि “उनकी क्षति को छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों द्वारा गहराई से महसूस किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने जाह्नवी को पुरस्कार देने की योजना बनाई है।” उसकी डिग्री मरणोपरांत और उसके परिवार को प्रस्तुत की जाएगी। हेंडरसन ने लिखा, “सिएटल के एक पुलिस अधिकारी की संवेदनहीन और असंवेदनशील टिप्पणी सार्वजनिक हो गई है, जिसने घावों को फिर से हरा कर दिया है और हमारे सामूहिक दुख को गहरा कर दिया है।”

नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के चांसलर ने बयान में कहा, “हम आपके साथ एकजुटता से खड़े हैं और पूरी उम्मीद है कि चल रही जांच न्याय और जवाबदेही लाएगी।” इसमें कहा गया है कि वाणिज्य दूतावास और दूतावास सभी संबंधित अधिकारियों के साथ इस मामले पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button