क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद से ही जितना दुःख क्रिकेट प्रेमियों को हुआ है उससे कई ज्यादा तकलीफ़ टीम इंडिया में देखने को मिली। सारे मुकाबलों में अजय रही टीम इंडिया का इस तरह फाइनल मुकाबला हार जाना हर किसी के लिए बुरे सपने जैसा था जिसका दर्द अभी तक लोगों के दिलों में है।
भारतीय टीम विश्व कप का फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंचे थे। मैच में टीम की हार के बाद वह ड्रेसिंग रूम पहुंचे। जहां पहुंच कर उन्होंने सभी का मनोबल बढ़ाया और सबको आगे भविष्य में और बेहतरी के लिए शुभकामनाएं भी दी। पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को दिल्ली आने का भी निमंत्रण दिया।
पीएम मोदी ने विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों से खास मुलाकात की। पीएम मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें हिम्मत दी। उन्होंने इस दौरान कहा कि आप लोग पूरा 10-10 गेम जीतकर आए हो, यह तो होता रहता है। खुश रहिये। पूरा देश आपको देख रहा है। मैंने सोचा मैं आप सबसे मिल लूं सबको।
राहुल द्रविड़ से मिलने के बाद पीएम मोदी ने रवींद्र जडेजा की तरफ देखा और उन्हें कहा क्या बाबू… इतना ही सुनते जडेजा उनके पास आए और उन्होंने हाथ मिलाया। जडेजा की पीएम मोदी ने पीठ भी थपथपाई। जडेजा से तो पीएम मोदी ने गुजराती में बात भी की।
पीएम मोदी और भारतीय क्रिकेट टीम की मुलाक़ात का यह वीडियो सोशल मीडिआ पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे सभी लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ ही टीम इंडिया का हौसला भी बड़ा रहे है।