भारतीय सेना को मिले 314 नए जवान : आईएमए में पूरी हुई पासिंग आउट परेड
भारतीय सेना को आज 314 नए अफसर मिल गए हैं, इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में आज पासिंग आउट परेड के बाद सेना में 314 नए अफसरों की तैनाती हुई । शनिवार 10 दिसंबर को सुबह 7 बजे से हुई पासिंग आउट परेड में देश के कुल 35 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 314 जवान शामिल हुए, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे पासिंग आउट परेड में शामिल हुए । सेना की मध्य कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड की सलामी ली।
खास बात ये है की इस परेड में 11 मित्र देशों के 30 कैडेट्स ने भी हिस्सा लिया, कुल मिलाकर परेड में 344 कैडेट्स शामिल हुए ।
यह भी पढें- शादी में शामिल होने घर आए पैरा कमांडो की सड़क हादसे में मौत
इस वर्ष देश को उत्तर प्रदेश से 51, उत्तराखंड से 29, हरियाणा से 30, पंजाब से 21, राजस्थान से 16 हिमांचल प्रदेश से 17 और बिहार से 24 जवान मिले । वहीं मित्र देशों में भूटान के 13 कैडेट्स, मालदीव के 3 कैडेट्स, म्यांमार से 1 कैडेट, नेपाल के 2 कैडेट्स, श्रीलंका से 4 कैडेट्स, सूडान से 1 कैडेट, तंजानिया के 1 कैडेट, तुर्किस्तान के 1 कैडेट, वियतनाम से 1 कैडेट, उज्बेकिस्तान से 1 कैडेट और तजाकिस्तान के 2 कैडेट्स पास हुए ।